धन केसरी वर्ष 08 अंक 175

डियर कुपिड वेडनेस्डे वीकली लॉटरी
| करोड़ रुपए का ईनाम जीतकर
नागाए महाराष्ट्र की समता दीपक बनी करोड़पति

कोलकाता,29 जनवरी। डियर कुपिड वेडनेस्डे वीकलोी कौ प्रथम
पुरस्कार विजेता बनी नागपुर महाराष्ट्र की स्मिता दीपक सोनटक्के | उन्होंने
दिनांक 0.07.2024 को संपन्न होने वाले डियर वीकली लाटरी के ड्रा का
टिकट संख्या 66307 खरीदा था। विजेता ने कभी सोचा भी नहीं था
कि जो टिकट खरीद रही हैं वह टिकटनहीं बल्कि का ईनाम खरीद
रही हैं। जिसका परिणाम अधिकृत वेबसाइट से मिलान करने पर वह खुशी
से झूम उठीं । क्योंकि प्रथम इनाम उन्हीं के द्वारा खरीदे गए उपरोक्त टिकट
पर निकला था। उन्होंने टिकट विक्रेता को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा
कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं भी लाटरी से करोड़पति बन
जाऊंगी । उन्होंने बताया कि प्राप्त ईनाम की धनराशि से वे अपने सभी रूके
हुए कार्यो को संपन्न कराएंगी और समाज के उत्थान के लिए भी कुछ
सकारात्मक कार्य करेंगी | बहुत ही प्रसन्‍नता के साथ उन्होंने कहा कि डियर
लाटरियां अब से मेरे लिए माई डियर लाटरियां हैं।

डियर डोनर वीकली लॉटरी

[| करोड़ रुपए का डईनाम
चेन्नई तमिलनाडु निवासी सपना को मिला

कोलकाता,29 जनवरी | तमिलनाडु स्थित चेन्नई की सपना डियर डोनर
सैर्टडे वीकली लाटरी के प्रथम ईनाम की विजेता रहीं । उन्होंने दिनांक
3.07.2024 को संपन्‍न होने वाले डियरवीकली लाटरी के प्रथम ईनाम
की टिकट संख्या 82548387 खरीदा था। जिस पर करोड़
रुपयाजीतकरलाटरी से करोड़पति बनने वालों की सूची में अपना नाम शामिल
‘करलिया ।उन्होंने बताया कि शौकिया तौरपरखरीदे गएटिकटने उन्हें आपार
खुशी दी है। इसके लिए डियर लाटरीज और टिकट विक्रेता को दिल से
धन्यवाद ।डियर लाटरियों में रोजाना करोड़ रुपए का ईनाम निकलने की
खबरने मुझे भी इसे खरीदने के लिए प्रेरित किया था | मैं अपने सभी मिलने
वालों को आप के माध्यम से यह सलाह देना चाहती हूं कि भाग्य आजमाने
के लिए डियर लाटरियों से अच्छा कुछ भी नहीं है।

ममता बनर्जी ने कांग्रेस को ठहराया

की जीत का जिम्मेदार

लकाता | पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नई किताब में 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) की जीत के लिए कांग्रेस को जम्मिदार ठहराया है। उनका
कहना है कि कांग्रेस की गलतियों और विपक्षी गठबंधन इंडिया की
असफलता के चलते भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी

ममता बनर्जी की किताब
बंगलार निर्वाचन आमर (बंगाल चुनाव और हम)
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में लॉन्च की गई है। इस किताब
में उन्होंने 2024 के लोकसभाचुनाव के नतीजों का विश्लेषण

किया और बताया कि किस तरहवेव्येरी

के शाकम्थरी दे

धन कें

[ | ] ::उइ एव 22.000

| डियर डैसर वीकली लॉटरी

नागालैंड राज्य लाटरीज के अधिकृत परिणाम
..
तथा ..
उपलब्ध है । कुछ जालसाज
..

का चुराकर उसमें लाइव ड़ा का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। ऐसे

लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे तुरंत हमारी वेबसाइट से डाय

चुराना बंद करें। उन पर कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

] | करोड़ रुपए का ईनाम जीतकर

विपक्षी दल भाजपा को चुनौती देने

रेनू देवी अग्रवाल हुई मालामाल
लिखा है कि कांग्रेस की निष्क्रियता ‘कोलकाता,29 जनवरी। लाटरी से करोड़पति बनने वालों की सूची में कोरबा
और रणनीतिक विफलता की वजह छत्तीसगढ़की रेनू देवी अग्रवाल शामिल हुई उन्होंने डियर डैसर फ्राइडे वीकली
से विपक्षी गठबंधन इंडिया भाजपा लाटरी के दिनांक 2.07.2024 को संपन्न हुए डरा का टिकटसंख्या 90 8825
को चुनौती देने में असफल रहा। खरीदा था । अधिकृत गजटसे मिलान करने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं
उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस रहा ।उन्होंने बताया कि वो शौकिया तौरपरकभी कभी लाटरी खरीदती हैं | उन्होंने
(टीएमसी) ने राष्ट्रीय लो को पर सभी बताया कि अक्सर वह पढ़ा करती थी कि लाटरी से बहुत से लोग करोड़पति
भाजपा विरोधी दलों को एकजुट & | बन रहे हैं तो उन्होंने भी उपरोक्त लाटरी का टिकट खरीदा था। उक्त नंबर का
करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ३ 5 | टिकटउनके लिए बहुत भाग्यशाली सिद्ध हुआ । विजेता ने बताया कि मेरे परिवार
कांग्रेस ने इस प्रयास को कमजोर है | में भी इस जीत से हर्षोल्लास का माहौल है । यह पूछे जाने पर कि प्रथम पुरस्कार
कर दिया उन्‍होंने किताब में लिखा है | का एक करोड़ जीतकर आप कैसा महसूस कर रही हैं तो 7 करोड़ की विजेता
है कि हमने शुरुआत से ही विपक्षी नेकहाकि मैं अपनी खुशी बयान नहीं करसकती हूं। मुझे तो कभी यह विश्वास
दलों को एक साथ लाने की पहल हीनहीं थाकिएक करोड़ का भारी ईनाम कभी मेरा भी निकल सकता |

की थी।

महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल

महाकुंभ नगर | महाकुंभ मेलेमें बुधवार तड़के मौनी अमावस्या
पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मेंभगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई
लोगों के हताहत होने की आशंकाहै। सूत्रों के मुताबिक भगदड़ में30 श्रद्धालुओं की मौत हुई और
50 से अधिक लोग घायल हैंहालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस घटना के
बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नाननहीं करने का निर्णय किया है
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से कुंभ मेला की

स्थिति को लेकर बात की मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी
संगम पर पवित्र स्नान कर रहे नागासाधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई।
हालांकि परंपरा के अनुसार सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े को निकलना चाहिए था,
लेकिन भगदड़ की घटना के बाद आखाड़े के लोग स्नान को तैयार
नहीं थे। लेकिन प्रशासन के काफी प्रयास के बाद नागा साधु-संत स्नान को लिए अखाड़े से निकले।
इस दौरान उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई वहीं, हादसे पर
मेला के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों को बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुएहैं और उनका अभी इलाज चल
रहा है। घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं इस बीच,
अमृत स्नान करने पहुंचा प्रथम अखाड़ा महानिर्वाणी बिना स्नान किए लौट गया। अखिल भारतीय
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया,
“अखाड़ा परिषद ने आज की

घटना को देखते हुए यह निर्णय किया कि आज हम सभी अखाड़े अमृत स्नान नहीं करेंगे।!!
अस्पताल के बाहर रोते हुए सरोजनी नामक महिला ने बताया, दो बसों में हमारा 60 लोगों का बैच आया
है। हम समूह में नौ लोग थे कि अचानक थक्का मुक्की हुई और कई
लोग गिर गए। हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई।बचने का कोई मौका नहीं था
क्योंकि सभी तरफ से धक्का दिया जा रहा था। महंत रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया, सभी संत
महात्माओं के लिए सिंहासन लगा

था और नागा संन्यासियों सहित सभी संत महात्मा स्नान के लिए तैयार थे। जब हमें सुनने में आया
कि कोई घटना घटी है, तब हमने जनहित में यह निर्णय किया कि हम आज मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे उन्होंने बताया, हमने मोबाइल में देखा कि ऐसा हादसा हुआ है। अधिकारियों से भी हमें इस बारे में बता चला। हमारे सभी
अखाड़ों ने यह निर्णय किया है कि हम मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे।”” महंत रवींद्र पुरी ने कहा,
हमारा अगला स्नान बसंत पंचमी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top